Wednesday , October 9 2024
Breaking News

इसे कहें पागल-सनकी या फिर वहशी नादान, जो कर बैठा अपनी फूल सी बेटी को ही कुर्बान

Share this

डेस्क्। एक तरफ जहां दुनिया एक तरफ चांद पर जा रही है वहीं कुछ एक मामलों को देख जहालत और जलालत की इंतेहा सामने आ रही है ऐसा ही कुछ रौंगटे खड़े कर देने वाला एक वाकिया सामने आया है जिसमें एक शख़्स ने अपने पागलपन में कुछ ऐसा उठाया कदम कि जानकर हैरत और खौफ से भर जाऐंगे आप-हम। दरअसल एक निहायत सनकी आदमी ने अपनी फूल सी नन्ही परी को महज अल्लाह की रहमत हासिल करने के लिए जिबाह कर डाला। एक तरह से एक झटके में इन्सानियत को तबाह कर डाला।

गौरतलब है कि राजस्थान के पीपरसिटी इलाके में रमजान के पाक महीने के दौरान अल्लाह को खुश करने के लिए एक शख्स ने अपनी मासूम बेटी की कथित रूप से कुर्बानी दे दी पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस अधीक्षक (जोधपुर ग्रामीण) राजन दुष्यंत ने बताया कि शुक्रवार सुबह नवाब अली की चार साल की बेटी रिजवाना का शव घर पर बरामद हुआ था रिजवाना की गला रेत कर हत्या की गई थी

वहीं जांच के लिये श्वान दस्ते और एफएसएल की टीम को बुलाया गया था दुष्यंत ने बताया कि घर अंदर से बंद होने के कारण अली पर संदेह हुआ एसपी ने बताया कि पुलिस ने जब सख्ती की तो उसने अपनी बेटी को मारने की बात कबूल लीउसने बताया कि रमजान के दौरान अल्लाह की रहमत पाने की खातिर उसने अपनी बेटी की हत्या कर दी

ये मामला राजस्थान के जोधपुर जिले के पीपाड़ कस्बे का हैबताया जा रहा है कि बच्ची रात में अपनी मां के बगल सो रही थी लेकिन सुबह जब मां सो कर उठी तो उसकी बेटी वहां मौजूद नहीं थीढूंढने पर जब वो नहीं मिली तो मां ने चिल्लाना शुरू कर दिया दिया महिला की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्टठा हो गए और पुलिस को इस घटना की जानकारी दी

पुलिस में अपनी शुरुआती जांच में पाया कि बच्ची के पिता ने उसे सोते वक्त उठा कर ले गया और गला रेत कर हत्या कर दी पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने रहमत पाने के लिए अपनी बेटी की कुर्बानी दीबताया जाता है किघटना वाले दिन ही नवाब अली रिजवाना को उसकी नानी के घर से ले आया था। घटना को अंजाम देने से पहले आरोपी अपनी बेटी को बाजार घुमाने ले गया और उसे खिलौने तथा मिठाइयां दिलवाईं। देर रात उसने रिजवाना को अपनी गोद में बिठाया और कुरआन की आयतें पढ़ीं। जिसके बाद उसने चाकू से गला रेतकर अपनी गोद में ही रिजवाना का कत्ल कर दिया

Share this
Translate »