Thursday , February 13 2025
Breaking News

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने संगठन की तीन इकाइयों को किया भंग, पदाधिकारियों में मचा हड़कम्प

Share this

लखनऊ। लोकसभा चुनाव जैसे जैसे करीब आ रहे हैं वैसे वैसे लगभग सभी दल अपनी तैयारियां तेज करते जा रहे हैं इसी क्रम में कांग्रेस में भी अपनी पार्टी को मजबूती देने के लिए नीचे से लेकर ऊपर तक बदलाव जारी है।

गौरतलब है कि यूपी में भी इसका असर अब साफ दिख रहा है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने बुधवार को संगठन की तीन इकाइयों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है।  उन्होंने कहा कि संगठन को सुसंगठित करने के उद्देश्य से संगठन विभाग, वित्त विभाग और प्रशासनिक विभाग को भंग किया गया है। जल्द ही इन विभागों के पदाधिकारियों का पुनर्गठन होगा। पार्टी अध्यक्ष की इस कार्रवाई से नेताओं में हड़कंप मच गया है।
ज्ञात हो कि इसके बाबत काफी पहले ही पार्टी की तरफ से बखूबी संकेत दे दिए गए थे। वहीं इस सिलसिले में सूत्रों का कहना है कि जिन विभागों को भंग किया गया है, उसके पदाधिकारी कई साल से जमे थे और इनमें से अधिकतर निष्क्रिय थे, इसी कारण उन पर कार्रवाई की गई है।

Share this
Translate »