Friday , December 13 2024
Breaking News

अमर सिंह ने दी अखिलेश को नसीहत

Share this

वाराणसी। मुलायम भले ही आज अमर प्रेम को तिलांजली दे चुके हों पर अमर का प्रेम उनके लिए तो अमर ही है तभी तो आज उन्होंने मुलायम की बात की अनदेखी कर अखिलेश द्वारा गठबंधन में शामिल होने की कवायद को विनाशकाले विपरीत बुद्धि बताया। इतना ही नही बंगले विवाद पर अमर सिंह ने तंज के लहजे में कहा कि बंगले में स्विमिंग पुल नहीं गायों-भैसों के नहाने के लिए तालाब था।

इसी के साथ उन्होंने आजम खान के समधी पर बहू द्वारा लगाए गए शोषण के आरोपों पर चुटकी लेते हुए कहा कि आजम ने जयाप्रदा समेत कई अन्य महिलाओं की इज्जत नहीं की, जैसी करनी वैसी भरनी। आज उसका नतीजा उनको भुगतना पड़ रहा है। उनकी ही बहू उनके ऊपर इतने गंभीर आरोप लगा रही हैं।

ज्ञात हो कि अमर सिंह ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर की शादी के अवसर पर वाराणसी पहुंचे हैं। इस दाैरान उन्हाेंने चाय की चुस्कियों के साथ प्रदेश की राजनीति और आगामी रणनीति पर काफी देर तक चर्चा की।

Share this
Translate »