Tuesday , December 10 2024
Breaking News

बूंदी के लड्डू से हुई फूड पॉयसनिंग के चलते दो की मौत, दो दर्जन से ज्यादा हुए बीमार

Share this

लखनऊ। प्रदेश के जनपद एटा में आज बूंदी के लड्डू खाने से हुई फूड पॉयसनिंग के चलते जहां दो लोगों की मौत हो गई वहीं तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना जनपद एटा के नयागांव थाना क्षेत्र के नगला वितरा गांव की है, जहां एक घर में कलश यात्रा का आयोजन किया गया था। इसी दौरान बूंदी का लड्डू खाने के बाद कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ गई।

जिस पर बीमार हुए लोगों को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उपचार के दौरान के दौरान दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मरने वालों में एक 70 वर्षीय महिला और एक बच्चा है।

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने लड्डू को जब्‍त कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तत्काल प्रभाव से मामले की जांच में जुट गई है।

हालांकि इस बाबत एटा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अजय अग्रवाल ने बताया कि लड्डू बासी होने और बासी की वजह से तबीयत बिगड़ी होगी। बासी खाने से बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पड़ता है। उन्होंने आगे कहा कि जांच के लिए हमने  स्वास्थ्य विभाग की टीम भी भेज दी है।

Share this
Translate »