नई दिल्ली। देश भर के सभी राज्यों में हालांकि चोरों का आतंक बराबर बना रहता है लेकिन हद तब हो जाती है जब वो किसी वीआईपी को निशाना बना लेते हैं। क्योंकि बीती रात चोरों ने हद पार करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के चेन्नई स्थित आवास से दो लाख रूपया से अधिक मूल्य के जेवर और नकदी चोरी होने की खबर है।
मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व वित्त मंत्री के आवास पर काम कर रहे कुछ कर्मचारियों पर संदेह है। उनके आवास पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है और मामले की जांच की जा रही है।
ज्ञात हो कि पुलिस को पी चिदंबरम के घर काम करने वाले दो नौकरानियों पर चोरी करने का शक है। पुलिस ने जब घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पाया कि दो महिलाएं अपने मुंह पर कपड़ा बांधकर घर में दाखिल होती नजर आ रही हैं। पुलिस को शक है कि इन दोनों ही महिलाओं ने ही चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया होगा।
Disha News India Hindi News Portal