Sunday , September 8 2024
Breaking News

आतंकी अब बौखलाये: पीडीपी नेता की पत्नी का गला काट की हत्या

Share this

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों की सख़्ती और की जा रही कारवाई से आतंकी तकरीबन बौखला से गये हैं और इस हद तक आ गये हैं कि अब वो स्थानीय नेताओं के परिवारीजनों को निशाना बनाने में लग गए हैं। जिसके चलते उन्होंने अब PDP नेता की पत्नी को निशाना बनाते हुए उसकी गर्दन को काट दिया।

गौरतलब है कि कश्मीर में एक महिला की आतंकियों ने बड़े ही बर्बरतापूर्ण तरीके से हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार रविवार रात को हाजीन क्षेत्र में आतंकी पीडीपी नेता अब्दुल्ल्ल मजीद डार के घर में घुसे और उसकी पत्नी शकीला बेगम पर हमला कर उसका का गला काट दिया। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।

बताया जाता है कि इस हत्या से पूरे क्षेत्र में तनाव और डर का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से आतंकी नेताओं पर हमले कर रहे हैं लेकिन पहली बार उन्होंने किसी नेता की पत्नी की इस तरह से बर्बरतापूर्ण तरीके से हत्या की है।

Share this
Translate »