Sunday , September 8 2024
Breaking News

राहुल का कटाक्ष: PM मोदी को बस अपने मन की ही बात है पसन्द

Share this

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया कि वह अपने मन की बात सुनाते ही नहीं, बल्कि अपने मन की ही बात सुनना भी चाहते हैं। दरअसल ऐसा उन्होंने नमो ऐप के जरिए प्रधानमंत्री के सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ हालिया संवाद के दौरान एक महिला द्वारा आय दोगुनी होने को लेकर किए दावे पर सवाल खड़े करने वाली एक खबर का हवाला देते हुए कहा है।

उन्होंने इस महिला के दावे को गलत बताने वाली एक खबर का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री जी अपने मन की बात सुनाते हैं यह तो सभी जानते थे। आज यह मालूम पड़ रहा है कि वह सिर्फ अपने ही मन की बात सुनना भी चाहते हैं।’’

गौरतलब है कि इस खबर के मुताबिक, 20 जून को नमो ऐप के जरिए संवाद के दौरान प्रधानमंत्री ने पूछा कि आपकी आय कितनी बढ़ गई है तो छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले की रहने वाली इस महिला ने कहा कि उसकी आय दोगुनी हो गई है। खबर में महिला के हवाले से दावा किया गया है कि सरकारी अधिकारियों ने इस महिला को प्रधानमंत्री के सवाल के जवाब में ऐसा बोलने के लिए कहा था।

Share this
Translate »