Saturday , April 20 2024
Breaking News

अब उलेमाओं ने किया वसीम पर जोरदार पलटवार

Share this

लखनऊ। उलेमाओं और शरीयत को लेकर लगातार जारी शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी के बयानों पर अब उलेमाओं ने जोरदार पलटवार किया है। दरअसल अभी हाल ही में वसीम ने कहा था कि शरई अदालतों की स्थापना संविधान के खिलाफ है। हमारा देश संविधान से चलता है न कि शरीयत के कानून के हिसाब से।

गौरतलब है कि उनके बयान पर उलेमाओं ने नराजगी जताई है। जिसके तहत मदरसा जामिया फातिमातुज्जोहरा एंग्लो अरबिक के मौलाना लुत्फुर्रहमान सादिक कासमी ने कहा कि अपने आकाओं को खुश करने और मीडिया की सुर्खियां बटोरने के लिए बेतुके बयान देना रिजवी की आदत बन गई है। शरीयत के मामले में रिजवी की जानकारी शून्य है।

वहीं जबकि मजलिस इत्तेहाद-ए-मिल्लत के प्रदेशाध्यक्ष मुफ्ती अहमद गौड ने कहा कि वसीम रिजवी किसी न किसी मामले को लेकर आये दिन टीका टिप्पणी करते रहते हैं। चाहे वो उनके अधिकार क्षेत्र में आता हो या नहीं।

Share this
Translate »