Sunday , September 8 2024
Breaking News

कांग्रेस ने भाजपा के विरोध का तरीका ढूंढा बढ़िया

Share this

नई दिल्ली। आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अब भाजपा और नरेन्द्र मोदी को घेरने में कोई कसर अपनी तरफ से छोड़ना नही चाहती है। इसी के चलते अब कांग्रेस ने भाजपा और मोदी के विकास मॉडल पर बखूबी निशाना साधते हुए एक नायब तरीका इजाद किया है। दरअसल छत्तीसगढ़ में विपक्षी पार्टी के रूप में कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के विकास मॉडल के खिलाफ टी-शर्ट वॉर शुरू की है

कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को एक लाख टी-शर्ट बांटने जा रही है और करीब 35 लाख टी-शर्ट का ऑर्डर दिया है, जिसमें ‘उड़ गई विकास की चिड़िया’ नारा लिखा हुआ हैगौरतलब है कि इसे बीजेपी द्वारा चुनाव में पेश किए जाने वाले विकास मॉडल पर करारा तंज माना जा है इसके जरिए कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी पर चुटकी भी ली है

बीजेपी के विकास मॉडल का मखौल उड़ाती इन टी-शर्ट को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पहने हुए नजर आ रहे हैंकांग्रेस की इन सफेद टी-शर्ट को पीले और काले रंग से डिजाइन किया गया है, जो आम लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही हैंभीड़भाड़ वाले इलाकों में राहगीर हो या फिर इन कार्यकर्ताओं के अगल-बगल मौजूद लोग, वो टी-शर्ट में लिखे संदेश को बड़े गौर से पढ़ते नजर आते हैं

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैंराज्य की सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस ‘विकास की चिड़िया’ नाम से एंटी इनकंबेंसी कंपेन चला रही है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस का यह अभियान सफल भी हो रहा हैछत्तीसगढ़ में टी स्टॉल, पान की दुकान और रेस्तरां जैसे सार्वजनिक स्थलों पर कांग्रेस कार्यकर्ता ‘उड़ गई विकास की चिड़िया’ नारा दिखी टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं

 

Share this
Translate »