Wednesday , September 11 2024
Breaking News

अब शशि थरूर का बयान, बना कांग्रेस का बवाले-जान

Share this

नई दिल्ली। अभी लोकसभा चुनाव नजदीक आने शुरू भर हुए हैं कि एक बार फिर कांग्रेस के नेता जहां एक तरफ उसके लिए अभी से मुसीबतें पैदा करने में लग गए हैं वहीं भाजपा को मुद्दे और मौके दोनों ही देने लगे हैं। हाल ही में कश्मीर के दो नेताओं के बयान हों या फिर हाल का शशि थरूर का बयान ये सभी कांग्रेस के लिए मुसीबत का सबब हैं हालांकि कांग्रेस ने काफी हद तक इनसे पल्ला झाड़ने की कोशिश की है लेकिन फिर भी उसके लिए मुसीबत और  नुक्सान की बात तो है ही।

वैसे तो हालांकि कांग्रेस नेता शशि थरूर के ‘हिन्दू पाकिस्तान’ वाले बयान पर मचे सियासी बावल और बीजेपी के हमले के बाद के बाद कांग्रेस ने अपना रूख साफ कर दिया है। कांग्रेस ने शशि थरूर के इस बयान से खुद को किनारा कर लिया है। जबकि, दूसरी तरफ, थरूर ने साफ कर दिया है अब भी वे अपने बयान पर कायम हैं।

गौरतलब है कि तिरूवनंतपुर में बुधवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थरूर ने कहा कि बीजेपी अगर 2019 का चुनाव जीतती है तो देश हिन्दू पाकिस्तान बन जाएगा। उधर, कांग्रेस ने शशि थरूर के  इस बयान से खुद को किनारा कर कर लिया है। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि बीजेपी अगर जीतती हो तो वह नया संविधान लिखेगी, जिससे यह देश पाकिस्तान बनने की राह पर प्रशस्त होगा। जहां, अल्पसंख्यकों के अधिकारों का कोई सम्मान नहीं किया जाता है।

वहीं शशि थरूर ने अपने हमले को और तेज करते हुए कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत से लोकतांत्रिक मूल्य खतरे में पड़ जाएंगे। वहीं, थरूर के हिन्दू पाकिस्तान वाले बयान बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने थरूर के बयान पर कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी की मांग की है।

इतना ही नही संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी को शशि थरूर के बयान के लिए माफी जरूर मांगनी चाहिए। पाकिस्तान बनाने के लिए कांग्रेस जिम्मेवार थी, क्योंकि एक बार फिर वह भारत को नीचा दिखाने और भारत के हिंदुओं को बदनाम करने का काम कर रही है।’

ज्ञात हो कि थरूर ने कहा कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में दोबारा जीत दोहराती है, तो इससे भारत का संविधान खतरे में पड़ जाएगा, हमारा लोकतांत्रिक संविधान खत्म हो जाएगा, क्योंकि उनके पास भारतीय संविधान की धज्जियां उड़ाने और एक नया संविधान लिखने वाले सारे तत्व मौजूद हैं।

Share this
Translate »