Saturday , December 14 2024
Breaking News

‘अब तक छप्पन’ के असिस्टेंट डायरेक्टर ने की खुदकुशी, बिल्डिंग से लगाई छलांग

Share this

मुंबई!  नाना पाटेकर को लेकर बनी रामगोपाल वर्मा की चर्चित फिल्म अब तक छप्पन के लेखक रवि शंकर आलोक (32) ने बुधवार को मुंबई में आत्महत्या कर ली। आलोक ने अंधेरी स्थित अपने घर की छत से कूदकर जान दे दी।

पुलिस के मुताबिक, रविशंकर मुंबई के अंधेरी पश्चिम क्षेत्र में सात बंगलों के वसंत संसित नाम की बिल्डिंग में अपने बड़े भाई के साथ रहा करते थे। सिक्योरिटी गार्ड के मुताबिक वे कई दिनों से तनाव से गुजर रहे थे।

बताया जाता है कि दोपहर में लगभग दो बजे आलोक सात मंजिला इमारत की छत से कूद गए। पुलिस ने आकस्मिक मौत दर्ज की है। मृत शरीर को पोस्टमॉर्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया है।

2004 में रिलीज हुई अब तक छप्पन मुंबई पुलिस के तेजतर्रार पुलिस अधिकारी दया नायक के जीवन पर आधारित थी। जिसमें नाना पाटेकर ने उनकी भूमिका निभाई थी। बताया जाता है कि जब आलोक ने इस फिल्म का लेखन किया था, तब उनकी उम्र सिर्फ 18 बरस की थी।

Share this
Translate »