Sunday , September 8 2024
Breaking News

राहुल गांधी को निशाना बनाने में, BJP MLA फंस सकते हैं बड़े बयाने में

Share this

लखनऊ। बड़बोले और विवादित बयानों से सुर्खियों में बने रहने वाले भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह आज उस वक्त अपनी तमाम हदें पार कर गये जब वह शेखीबाज में तमाम वरिष्ठ नेताओं के निजी जीवन पर अनुचित प्रहार कर गये। जानकारों की मानें तो इस बार उनको कहीं लेने के देने न पड़ जायें।

गौरतलब है कि भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत मुलायम सिंह यादव और पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के निजी जीवन पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है। सुरेंद्र सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के बाद उनका इटली में पैदा हुआ संभावित बेटा कांग्रेस का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेगा।

वहीं जब पत्रकारों ने कहा कि राहुल की शादी नहीं हुई है तो इस पर उन्होंने उत्तराखंड में पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी का हवाला देते हुए कहा कि बुढ़ापे में डीएनए टेस्ट के बाद उनके बेटे का राज खुला था। उन्होंने कहा कि वहीं मुलायम सिंह भी कहते हैं कि उनकी एक शादी हुई है, फिर प्रतीक यादव कौन हैं? वह भी तो मुलायम सिंह की अघोषित शादी के परिणाम हैं। जब बंटवारा होगा तो अखिलेश और प्रतीक में ही होगा न।

Share this
Translate »