Tuesday , December 10 2024
Breaking News

भारत में जिसके नाम से विरोधी हैं बौखलाये, वहीं पाकिस्तान चुनाव में मोदी ही मोदी छाये

Share this

डेस्क। एक तरफ जहां हमारे देश के तमाम विरोधी दलों को विपक्ष को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भले ही खासी एलर्जी है लेकिन वहीं सबसे अहम और काबिले गौर बात ये है कि हमारे सबसे कट्टर दुश्मन में शुमार पाकिस्तन में बखूबी जहां अपने नेता नवाज शरीफ पर लानतें भेजी जा रही हैं वहीं नरेन्द्र मोदी की इमानदारी की दुहाइयां दी जा रही हैं।

गौरतलब है कि पाकिस्तान आम चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है चुनावी सरगर्मी अपने पूरे चरम पर पहुंच गयी है तमाम बड़ी पार्टियां चुनाव प्रचार में अपना सब कुछ झोंक चुकी हैं. हालांकि, अब-तक जिस चीज की कमी दिख रही थी, वह थी भारत के प्रति उनके जहरीले बोललेकिन, अब उसकी कमी भी पूरी हो गयी है. पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के प्रमुख इमरान खान ने चुनाव रैलियों में कहा कि जो भी हो मोदी है ईमानदार इंसान. अगर वह चोर या भ्रष्टाचारी होता तो उसके भी विदेशों में बैंक खाते होते

वहीं, नवाज शरीफ और मोदी की दोस्ती पर सवाल उठाते हुए अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से जो मोदी का यार है वह गद्दार है, गद्दार है’ के नारे भी लगवाये इमरान के इस बयान के बाद भारत में भी राजनीति गर्मा गयी है वहीं, पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) जीत के लिए बार-बार मोदी का नाम लेकर मतदताओं को अपनी ओर करने की कोशिश कर रही है

नवाज के भाई शहबाज शरीफ चुनावी रैलियों में कहकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं कि पड़ोसी देश में ऐसी क्या बात है कि वह विश्व मंच पर अपनी पैठ बढ़ा रहा है और मोदी के पास ऐसी कौन सी जादू की छड़ी है जो वह जिस देश में जाते हैं अपनी कूटनीतियों से उस मुल्क को अपना कायल बना लेते हैं पाकिस्तान  पंजाब के मुख्यमंत्री रहे शाहबाज शरीफ ने कहा है कि भारत जी-20 में पहुंच गया और पाकिस्तान आज भी केवल तमाशा देख रहा है कहा कि आज हिंदुस्तान जी-20 में जाता है तो मेरे दिल को तीर लग जाता है कि मोदी वहां जाकर खड़ा होता है और हम तमाशा देखते हैं

Share this
Translate »