Wednesday , October 23 2024
Breaking News

J&K: कांस्टेबल सलीम के हत्यारे, तीन आतंकी सेना ने मुठभेड़ में मारे

Share this

श्रीनगर। घाटी में एक पुलिस कांस्टेबल का अपहरण कर हत्या करने वाले तीन आतंकियों को आज सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है। बताया जाता है कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के मुतलहामा इलाके से शुक्रवार को कांस्टेबल सलीम शाह का अपहरण किया गया था। उनका शव कल बरामद किया गया, उनके शरीर पर प्रताड़ना के निशान थे।

इस सिलसिलें में मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एस पी वैद वैद ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मुठभेड़ स्थल से अभी तक तीन हथियारों के साथ तीन शव बरामद किए गए हैं।’’ डीजीपी ने पहले कहा था कि कांस्टेबल के अपहरण और हत्या के मामले में शामिल समूह को दक्षिण कश्मीर के कुलगामा जिले के खुदवानी इलाके में घेर लिया गया है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘कुलगाम के हमारे कांस्टेबल मोहम्मद सलीम को प्रताडि़त कर उसकी क्रूरता से हत्या करने वाले आतंकवादी समूह को जम्मू – कश्मीर पुलिस / सेना / सीआरपीएफ ने कुलगाम के खुदवानी में घेर लिया है।’’ आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के खुदवानी इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था।

लेकिन इसी बीच अचानक आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया, जिसमें तीन आतंकवादी ढेर हो गए हैं। मारे गए आतंकवादी किस समूह के हैं इसका अभी पता नहीं चल पाया है।

ज्ञात हो कि पुलिस ने कल कहा था कि कांस्टेबल का अपहरण कर उसकी हत्या करने वाले आतंकवादी हिजबुल मुजाहिद्दीन समूह के हैं। बताया जाता है कि कुलगाम में आतंकवादियों ने कांस्टेबल सलीम शाह को शुक्रवार देर रात अगवा उनकी हत्या की गई थी, तब वो छुट्टी पर थे।

Share this
Translate »