नई दिल्ली। क्या देश और क्या प्रदेश सभी प्रदूषण की मार को बखूबी झेल रहे हैं लेकिन बावजूद इसके कोई भी इसको लेकर गंभीर नही है जिसके चलते ही आज नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने प्रदूषण बोर्ड को लेकर दिल्ली समेत सभी राज्यों को फटकार लगाई है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने सभी राज्यों को प्रति माह रिपोर्ट देने के लिए कहा है। ऐसा नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की बात भी कही है।
गौरतलब है कि आज शुक्रवार को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने आदेश दिया कि सभी राज्य प्रति माह केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को रिपोर्ट देंगे। रिपोर्ट ना देने पर या लापरवाही करने पर राज्यों पर केस दर्ज किए जाएंगे। इसके बाद राज्यों की मुश्किल बढ़ सकती है।
ज्ञात हो कि प्रदूषण की मार से देश परेशान है। इसको लेकर राज्य सरकार प्रदूषण बोर्ड को समय-समय पर रिपोर्ट नहीं दे रहे हैं। इन तमाम बातों को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने कड़े रूख इख्तयार किए हैं। संभावना है कि इसके बाद प्रदूषण को लेकर राज्य सतर्कता बरतेंगे।
Disha News India Hindi News Portal