Sunday , May 19 2024
Breaking News

एसबीआई ने दिया बड़ा तोहफाः फिक्स डिपॉजिट की ब्याज दरों में की बढ़ोतरी, आज से हुईं लागू

Share this

नई दिल्ली! स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. बैंक ने अपने ग्राहकों द्वारा की जाने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. इसके तहत बैंक ने 1 करोड़ से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5-10 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की है.

इसका मतलब 1 साल से 10 साल तक के लिए किए जाने वाली एफडी पर अब ग्राहकों को 0.05 प्रतिशत से 0.1 प्रतिशत तक ज्यादा ब्याज मिलेगा. बैंक का यह फैसला आज से ही लागू भी हो गया है. बता दें कि ब्याज दरों में बदलाव एक साल और इससे ज्यादा के लिए की जाने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर ही लागू होगा.

स्टेट बैंक के इस कदम के बाद एफडी पर मिलने वाले ब्याज में आएगा यह अंतर

समय अब तक ब्याज दरें नई ब्याज दरें

1 साल और 2 साल से कम 6.65 6.7

2 साल और 3 साल से कम 6.65 6.75

3 साल और 5 साल से कम 6.7 6.8

5 साल और 10 साल से कम 6.75 6.85

वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी पर नई ब्याज दरें

1 साल और 2 साल से कम 7.15 7.2

2 साल और 3 साल से कम 7.15 7.25

3 साल और 5 साल से कम 7.2 7.3

5 साल और 10 साल से कम 7.25 7.35

जानकारी के अनुसार  इससे पहले बैंक ने 28 मई को ब्याज दरों में बदलाव किया था. माना जा रहा है कि जल्द दूसरे बैंक भी नई दरों की घोषणा कर सकते हैं.

Share this
Translate »