Thursday , December 12 2024
Breaking News

कैबिनेट बैठक में पास हुए चार प्रस्ताव मेन, दुधवा तक बनेगी सड़क अब डबल लेन

Share this

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न हुई कैबिनेट की बैठक में चार महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। वहीं इस बैठक के बाद पत्रकार वार्ता कर मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने इनकी जानकारी उपलब्ध करायी। ये प्रस्ताव इस प्रकार हैं-

  • कृषि विज्ञान केंद्र हेतु मुजफ्फरनगर में ऊर्जा विभाग को दी गई सिंचाई भूमि की जमीन को कृषि विज्ञान केंद्र को दी गई।
  • दुधवा नेशनल पार्क में  पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 63.65 किलोमीटर की सड़क को दो लेन बनाने का फैसला हुआ है। इसमें 200 करोड़ की लागत आएगी। यह सड़क लखीमपुर से दुधवा के बीच बनेगी।
  • भदोही कार्पेट स्पोर्टमार्ट को स्वीकृति प्रदान की गई है। मैनेजमेंट एजेंसी को आरएफपी का अनुमोदन किया गया है। यह टेंडर दस साल के लिए किया गया है। 10 साल बाद फिर टेंडर किया जाएगा।
  • अशासकीय महाविद्यालय में एचआए के सेलेक्शन प्रॉसेस में संशोधन किया गया है।

वहीं जबकि कल हाई सिक्योरिटी जोन यानि राजभवन के पास सोमवार को दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात पर सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सरकार का बचाव करते हुए बोले अगर कानून व्यवस्था ठीक नहीं होती तो 60 हजार करोड़ का निवेश नहीं आता।  जब उनसे एडीआर की रिपोर्ट के बाबत पूछा गया तो वो इससे कन्नी काटते नजर आए।

Share this
Translate »