Monday , February 17 2025
Breaking News

मायावती बोलीं- भाजपा की सरकारों में बढ़ी हैं जातिवादी तथा अमानवीय घटनायें

Share this

लखनऊ। बसपा सुप्रीमों मायावती ने आज भाजपा पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा की सरकारों में जातिवादी तथा अमानवीय घटनायें काफी ज्यादा बढ़ी हैं। उत्तर प्रदेश की भाजपा महिला विधायक मनीषा अनुरागी के मन्दिर प्रवेश पर उसे गंगाजल से धुलवाने तथा प्रदेश के मंझनपुर में दलित महिला अफसर को पीने के लिए पानी नहीं देने की घटना इसका जीता-जागता उदाहरण है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि घरेलू तथा कर्मिशयल दोनों ही गैस सिलेण्डरों के मूल्य में बढ़ोत्तरी करने से देश के गरीबों का हित बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। गैंस सिलेंडर के दामों में बढ़ोत्तरी से गरीबों की मुसीबत बढ़ेंगी।

ज्ञात हो कि है कि घरेलू सिलेण्डर की कीमत 35 रुपए तथा कर्मिशयल सिलेंडर की कीमत 43 रुपए बढ़ाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मायावती ने बयान जारी कर कहा कि केंद्र के इस जनविरोधी फैसले से गरीबों को घरेलू गैस अब 828 रुपए के आस-पास मिलेगी जबकि जनता पहले से ही गरीबी, महंगाई तथा बेरोजगारी की विकट समस्या से जूझ रही है।

Share this
Translate »