लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में लड़कियों से बलात्कार के मामले में जेडीयू-भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए न सिर्फ इस्तीफे की मांग की बल्कि केन्द्र सरकार के ‘बेटी बचाओ’ नारे पर भी आड़े हाथों लिया।
गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने ट्विटर के जरिए जेडीयू-भाजपा पर हमला बोला। अशिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बिहार के सत्ताधारियों के शेल्टर होम में बच्चियों से बलात्कार ने ‘बेटी बचाओ’ के नारे को भी जुमला बना दिया है।
उन्होंने आगे लिखा की अब तो इनके समर्थक भी विरोध में हैं और ये सोचकर ‘शर्मसार’ भी कि वो अब तक कैसे लोगों का साथ दे रहे थे। जेडीयू-भाजपा की सरकार को नैतिकता के नाम पर तुरंत इस्तीफ़ा देना चाहिए।
ज्ञात हो कि सभी विपक्षी दलों के नेता केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप केस मामले में जंतर-मंतर पर आज धरना-प्रदर्शन करेंगे।
Disha News India Hindi News Portal