नई दिल्ली। तमाम खतरों और चेतावनी के बावजूद प्रधानमंत्री मोदी की लोगों से मिलने की चाह उनको जब तब प्रोटोकाल को तोड़ने के लिए मजबूर कर रही है। पिछले कई मौके तो इसके साक्षी हैं ही वहीं आज फिर एक बार मोदी उस वक्त अपने को नही रोक पाये जब तमाम स्कूली बच्चों का अपने प्रति प्रेम उन्हें दिखाई पड़ा।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को लाल किले से स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र के लिए अपने संबोधन के बाद स्कूली बच्चों से मुलाकात करने के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल को नजरअंदाज करते हुए अपनी कार से बाहर आ गए।
दरअसल हर साल की तरह स्वतंत्रता दिवस समारोह में लाल किले पर तिरंगे की पोशाक में सैकड़ों स्कूली बच्चों को आमंत्रित किया गया था। इसमें से बहुत से बच्चे प्रधानमंत्री की कार को घेर लिया जिससे प्रधानमंत्री उनसे मिलने के लिए कार से बाहर आ गए।
इस दौरान जहां मोदी ने कुछ बच्चों से हाथ मिलाया और अन्य का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। वहीं वह कुछ बच्चों से बातें करते भी दिखाई दिए।
Disha News India Hindi News Portal