अमेठी।दो दिवसीय दौरे पर आज अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली में स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई जब किसी बात को लेकर कांग्रेस कार्याकर्ताओ और पुलिस के बीच झड़प हो गई हालांकि तुरंत ही स्थिति को सामान्य कर लिया गया। बताया जाता है कि जब राहुल गांधी का काफिला रैली स्थल के पास पहुंचा तब कुछ प्रदर्शनकारी विरोध प्रदर्शन कर रहे थे जिस पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और उनके बीच झड़प होने लगी। इसी बीच पुलिस ने जब हस्तक्षेप किया तो कांग्रेसी कार्यकर्ता उससे भी उलझ गये।
इस घटना के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा को दोषी ठहराते हुए कहा है कि यह उनकी चाल है। वहीं भाजपा ने इस पर पलटवार करते हुए कहा है कि अमेठी की जनता जो कि विकास से वंचित है और ऐसे में जब उनका नेता ही उनकी बात न सुने तो वह विरोध प्रदर्शन करेंगे ही।
Disha News India Hindi News Portal