Monday , February 17 2025
Breaking News

राहुल गांधी की रैली में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प

Share this

अमेठीदो दिवसीय दौरे पर आज अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली में स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई जब किसी बात को लेकर कांग्रेस कार्याकर्ताओ और पुलिस के बीच झड़प हो गई हालांकि तुरंत ही स्थिति को सामान्य कर लिया गया। बताया जाता है कि जब राहुल गांधी का काफिला रैली स्थल के पास पहुंचा तब कुछ प्रदर्शनकारी विरोध प्रदर्शन कर रहे थे जिस पर  कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और उनके बीच झड़प होने लगी। इसी बीच पुलिस ने जब हस्तक्षेप किया तो कांग्रेसी कार्यकर्ता उससे भी उलझ गये।
इस घटना के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा को दोषी ठहराते हुए कहा है कि यह उनकी चाल है। वहीं भाजपा ने इस पर पलटवार करते हुए कहा है कि अमेठी की जनता जो कि विकास से वंचित है और ऐसे में जब उनका नेता ही उनकी बात न सुने तो वह विरोध प्रदर्शन करेंगे ही।

Share this
Translate »