Wednesday , September 11 2024
Breaking News

पाक के चीफ जस्टिस निसार, जब कर गए हद पार

Share this

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अपने एक बयान से पाकिस्तान के चीफ जस्टिस साकिब निसार लोगों के निशाने पर आ गए हैं। इन दिनों उनका एक विडियो वायर हो रहा है। यह विडियो एक कार्यक्रम का है जिसमें निसार को स्पीच देनी थी, स्पीच से पहले वह कुछ ऐसा बोल गए जिस पर उनकी तीखी आलोचना हो रही है।
साकिब निसार जैसे ही मंच पर आए उनके हाथ में कुछ पन्ने थे। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से मजाकिया अंदाज में कहा कि आप लोग इन पन्नों को देखकर बोर ना हो जाइए, इसलिए आपको बताना चाहता दूं कि मैं कोई लंबी चौड़ी स्पीच नहीं देने जा रहा हूं।
चीफ जस्टिस ने आगे कहा, ‘मुझे तो हमेशा बताया गया है कि स्पीच को महिला की स्कर्ट की तरह होना चाहिए। इतनी लंबी भी ना हो कि लोगों की रुचि खत्म हो जाए और इतनी छोटी भी ना हो कि मुख्य हिस्से को ही ना कवर कर पाए।’  उनके इस विडियो को पाकिस्तान की एक पत्रकार ने ट्वीट किया। जिस पर जज की कड़ी आलोचना हो रही है।

 

Share this
Translate »