नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में आज हुए एक अग्निकांड में तकरीबन चार लोगों की जल कर दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल बताया जाता है। दरअसल ये आग करोलबाग इलाके में बनी एक फैक्ट्री में लगी थी।
मिली जानकारी के मुताबिक करोलबाग इलाके के बीडनपुरा में कपड़े की प्रेस करने की एक छोटी सी फैक्ट्री में अचानक से आग लग गई। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई तो वहीं दूसरी तरफ एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है।
आग की खबर मिलते स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को फोन किया। जिसकी सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गाया। घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पलात में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल, दमकल कर्मियों ने सभी शवों को बरामद कर लिया है।
Disha News India Hindi News Portal