लखनऊ। प्रदेश के जनपद आजमगढ़ में उस वक्त बेहद ही अजब वाक्या सामने आया जब दाह संस्कार में जा रहे लोगों में से चार लोगों का ही दाह संस्कार होने की नौबत आ गई और तकरीबन तीन दर्जन घायल होकर अस्पताल पहुंच गये।
मिली जानकारी के मुताबिक जनपद आजमगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र के आमगांव के दो दर्जन से अधिक लोग दाह संस्कार में शामिल होने के लिए पिकअप से जा रहे थे। तभी अचानक तेज रफ्तार के चलते पल्थी गांव के पास पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई।
बताया जाता है कि जिसमें मौके पर ही जहां चार लोगों की मौत हो गई। जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को फूलपुर सीएचसी भेजा गया। यहां से सभी को जिला अस्पताल भेजा गया। हादसे में एक लोग की मौत मौके पर ही हो गई जबकि तीन की मौत अस्पताल में हुई।
ज्ञात हो कि सभी लोग आमगांव से पिकअप पर सवार होकर हरिलाल की पत्नी के दाह संस्कार में दुर्वासा धाम जा रहे थे। रास्ते में तेज गति होने की वजह से अनियंत्रित होकर पिकअप पलट गई। घटना की जानकारी होते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
Disha News India Hindi News Portal