Monday , October 7 2024
Breaking News

शत्रुध्न रखें इतना होश, दूसरों को न बोलना पड़े ‘खामोश’- बाबुल

Share this

नई दिल्ली। अभिनेता से राजनेता बने शॉट गन शत्रुघ्न सिन्हा इन दिनों अपनी ही पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी कर रहे हैं। हाल ही में राजस्थान उपचुनाव के नतीजों पर ली गई शत्रुघ्न सिन्हा की तीन तलाक वाली चुटकी पर केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने पलटवार करते हंए कहा है कि शत्रुघ्न सिन्हा जी को बोलता हूं आपको इतनी नफरत है तो क्यों रोज आकर संसद में बोलतें हैं? क्यों ऐसे हालात पैदा करते हैं कि दूसरों को बोलना पड़े ‘खामोश’। ड्रेसिंग रूम की बात वहीं रहनी चाहिए। आप तीन तलाक दीजिए और खुद छोड़ दीजिए बीजेपी।

आपको बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी को करारी शिकस्त देते हुए तीनों सीटें जीत ली हैं। इसी पर भाजपा के शत्रुघ्न सिन्हा ने पार्टी की चुटकी लेते हुए ट्वीट किया, ‘सत्तारूढ़ पार्टी के लिए रेकॉर्ड ब्रेकिंग खतरनाक परिणामों के साथ ब्रेकिंग न्यूज- बीजेपी को तीन तलाक देने वाला राजस्थान पहला राज्य बन गया है। अजमेर-तलाक, अलवर-तलाक, मांडलगढ़-तलाक। हमारी पार्टी को झटका देते हुए हमारे विरोधियों ने रिकॉर्ड अंतर से चुनावों में जीत दर्ज की है।

 

Share this
Translate »