वैसे देखा जाए तो कई बार ज्यादातर लोग आंखों से जुड़ी छोटी-मोटी समस्या को नजरअंदाज कर देते हैं। आंखों में दर्द, जलन, खुजली और पानी आने जैसी समस्याओं को नॉर्मल मानते हुए छोड़ देते हैं।
लेकिन क्या आपको पता है कि लोगों के इसी रवैये के कारण यह गंभीर दिक्कतों का कारण बन रही है। डॉक्टरों का कहना है कि इन दिनों आंखों के कैंसर के भी कई मामले सामने आए हैं। देश में आंखों के कैंसर के ज्यादातर मामलों के बारे में काफी बाद में पता चल पाता है।
डॉक्टरों की मानें तो इस तरह के रोग और उसके लक्षणों के बारे में लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। जिससे इसकी रोकथाम सही समय से हो सके। साथ ही लोगों को इसकी जानकारी होने से सही समय पर इलाज संभव हो पाएगा।
अगर इस दौरान ज्यादा देर की गई तो आंखों की रोशनी जाने के साथ-साथ जान जाने का भी खतरा पैदा हो जाता है। बता दें कि 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस है। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शंकर नेत्रालय के नेत्र कैंसर विशेषज्ञ बिक्रमजीत पाल ने कहा कि लोगों को इस कैंसर की जानकारी होनी चाहिए। शरीर के बाकी अंगों की तरह आंखों में भी कैंसर होने का खतरा रहता है।
Disha News India Hindi News Portal