Thursday , April 25 2024
Breaking News

कुंभ: श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटने से मचा हड़कम्प, सभी सुरक्षित बचाये गये

Share this

लखनऊ। प्रदेश के प्रयागराज में जारी कुंभ पर ईश्वर की भी विशेष कृपा बनी हुई है। जिसकी बानगी है कि शाही स्नान से पहले एक अखाड़े के टेंट में आग लगने से हालांकि काफी नुक्सान भले ही हुआ लेकिन कोई हताहत नही हुआ। वहीं अब आज यहां संगम में अचानक श्रद्धालुओं से भरी नाव अचानक पलट गई लेकिन एक बार फिर ईश्वर की कृपा और प्रशासन की चौकसी के चलते सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बचा लिया गया। नाव में कुल 11 यात्री सवार थे जिसमें तीन महिलाएं और आठ पुरुष शामिल थे।

वहीं इस बाबत जानकारी देते हुए जल पुलिस प्रभारी कड़ेदीन यादव ने बताया कि दुर्घटना घटित होते ही एनडीआरएफ की टीम और गोताखोर सक्रिय हो गए और सभी 11 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। उन्होंने बताया कि नाव संगम तट के पास ही असंतुलित होकर पलट गई। इसमें सवार यात्री दिल्ली, फतेहपुर आदि जगहों के थे और स्नान के लिए आए थे। बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक महिला और पुरुष को गंभीर हालत होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन सभी को वॉटर एम्बुलेंस से कुंभनगर के अस्पताल भेजा गया है। इस नाव में 11 लोग सवार थे। अब एनडीआरएफ की टीम उस नाव की तलाश में जुटी हुई है।

Share this
Translate »