नई दिल्ली। हाल के कुछ वक्त से लगातार किसी न किसी बात को लेकर विवादों के चलते चर्चाओं में बने रहे अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविधालय को लेकर अब भाजपा के एक नेता ने बड़ा ही सनसनीखेज बयान दे डाला। दरअसल आगरा के मेयर नवीन जैन ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पर बड़ा बयान देते हुए आतंकवादियों का अड्डा बता डाला। जिस पर सियासी बखेड़ा खड़ा हो सकता है।
गौरतलब है कि शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए मेयर नवीन जैन ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय आतंकवादियों का अड्डा बन गया है। भाजपा मेयर ने यह बयान एएमयू छात्रसंघ के एक पूर्व पदाधिकारी द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन करने और भगवा झंडा जलाने के एलान पर दिया है।
इसके साथ ही मेयर ने कहा कि एएमयू में देश विरोधी गतिविधियों का बोलबाला है। जिसको देखते एएमयू का नाम बदलने की जरूरत है। देश में कोई विश्वविद्यालय धार्मिक नाम पर नहीं है। वहीं बीएचयू के सवाल पर कहा कि हिंदू से धार्मिकता का पुट नहीं आता। यह एक परंपरा है, धर्म तो सनातन है।
Disha News India Hindi News Portal