Saturday , October 12 2024
Breaking News

लोकसभा चुनाव से पहले बसपा प्रमुख मायावती भी आयेंगी नजर अब ट्विटर पर

Share this

लखनऊ। आज के हाईटेक युग में जब सोशल मीडिया का बोलबाला है तो ऐसे में कोई भी सियासी दल इससे अछूता नही रहा है। इसी क्रम में अब आज बसपा प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया से दूरी खत्म करते हुए ट्विटर पर अपना आधिकारिक अकाउंट बना लिया है। बसपा की ओर से बुधवार को जारी बयान में यह जानकारी दी गयी है।

दरअसल आज पार्टी ने इस आशय की अधिकारिक घोषणा करते हुए बताया गया कि मायावती ने पहली बार ट्विटर को संवाद का माध्यम बनाया है। इसके जरिए वह विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय साझा करेंगी। उनका ट्विटर हैंडल है…. @ShushriMayawati ।

ज्ञात हो कि वैसे तो मायावती का यह अकाउंट 22 जनवरी को शुरू हुआ था। ट्विटर द्वारा इसे वेरीफाई किये जाने बाद पार्टी ने इसकी पुष्टि कर दी है। अब तक उन्होंने दर्जन भर ट्वीट भी किये हैं। वह सिर्फ “ट्विटर सपोर्ट” को फॉलो कर रही हैं जबकि उनके फॉलोअर की संख्या 8,701 हो गई है।

Share this
Translate »