Saturday , October 12 2024
Breaking News

जहरीली शराब मामले में प्रियंका का भाजपा पर वार, कहा- उचित मुआवजे समेत सरकारी नौकरी दे सरकार

Share this

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड में जहरीली शराब के कहर से हुई मौतों को लेकर आज कांग्रेस की नई महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाजपा पर जोरदार हमला किया है। प्रियंका ने कहा मैं यह जानकर स्तब्ध और बेहद दुखी हूं कि जहरीली शराब से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, कुशीनगर और कई गांवों में 100 से ज़्यादा लोगों की मृत्यु हो चुकी है और मरने वालों का सिलसिला लगातार जारी है।

इतना ही नही बल्कि इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि दिल दहला देने वाली इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश सरकार की सरपरस्ती में अवैध शराब का इतना बड़ा कारोबार संचालित होता है यह कल्पना भी नहीं की जा सकती।

वहीं उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करती हूं कि भाजपा सरकारों द्वारा अपराधियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी एवं मृतकों के परिजनों के लिए उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी का प्रावधान किया जायेगा। इतनी दुखद घटना के बारे में सुनकर मैं अत्यंत व्यथित हूं और शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करती हूं।

Share this
Translate »