Saturday , October 12 2024
Breaking News

हरदोई : तेज रफ्तार ने सिपाही समेत तीन को कुचला

Share this

लखनऊ। प्रदेश के हरदोई जिलें में बीती देर रात शहर कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस की 2 मोटरसाइकिलों को कुचल दिया। इस हादसे में होमगार्ड और पुलिसकर्मी सहित 3 लोगों की मृत्यु हो गई जबकि 2 लोग घायल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली इलाके में रात लगभग 1 बजे के बाद लखनऊ की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने सड़क के किनारे पुलिस पिकेट के बाहर बैठे होमगार्ड और पुलिसकर्मियों की मोटरसाइकिलों को रौंद दिया। हादसे में कांस्टेबल मंजूर, होमगार्ड श्रीशचंद और एक अन्य व्यक्ति की मृत्यु है। हादसे के बाद ट्रक के नीचे मोटरसाइकिलों के रगड़ने से आग लग गई जिससे ट्रक भी जल गया। इससे पुलिस की राइफलें भी जल गईं।
दुर्घटना में घायल होमगार्ड समेत 2 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान चौकी प्रभारी बाल-बाल बच गए लेकिन बाइक जल गई। घटना के बाद ट्रक चालक और क्लीनर का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

 

 

Share this
Translate »