Wednesday , September 11 2024
Breaking News

जब बीजेपी नेता और कांस्टेबल के बीच हुई थप्पड़बाजी

Share this

लखनऊ। प्रदेश के बरेली जनपद में एक बेहद दिलचस्प और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसके तहत हाल ही में यहां भारतीय जनता पार्टी के नेता ज्योति मिश्रा और यूपी पुलिस के एक कांस्टेबल विपिन के बीच मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस वीडियो में दोनों एक दूसरे के थप्पड़ मार रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो बीते मंगलवार का है। दोनों के बीच मारपीट के दौरान कई लोग वहां खड़े हैं। फिलहाल इस मामले में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है। वहीं इसका कारण आपसी बहस बताई जा रही है जिसके चलते दोनों ही अपना आपा खो बैठे और नौबत यहां तक आ पहुची।

गौरतलब है कि ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था। जब शिमला में एक कांग्रेस एमएलए और महिला पुलिस कांस्टेबल के बीच हाथापाई हुई थी।

वायरल वीडियो में कांग्रेस एमएलए आशा कुमारी शिमला में महिला कांस्टेबल से बदतमीजी करती दिखीं थी। जिसके बाद महिला कांस्टेबल ने एमएलए को थप्पड़ मारा था।

 

Share this
Translate »