Wednesday , September 11 2024
Breaking News

इमरान खान ने लगाई अब शादी की हैट्रिक

Share this
  • बुशरा मेनका से शादी की पुष्टि
  • यह उनकी तीसरी शादी है

इस्लामाबाद। किसी दौर में क्रिकेट के मैदान में  हैट्रिक लगाने वाले क्रिकेटर से राजनेता बने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान ने अब शादी की हैट्रिक लगाई है। क्योंकि उन्होंने बाकायदा बुशरा मेनका से शादी की पुष्टि की है यह उनकी तीसरी शादी है।

गौरतलब है कि इस बाबत पीटीआई की ओर से ट्विटर पर 65 वर्षीय इमरान की तीसरी शादी की तस्वीर जारी की गई है और उन्हें मुबारकबाद भी दी गई है। पीटीआई ने लिखा,”रविवार 18 फरवरी को रात नौ बजे परिजनों और करीबी दोस्तों के बीच आज निकाह पूरा हुआ।”

इससे पहले गत माह जब इमरान की शादी की खबरें सामने आई थीं तो उस समय पीटीआई के प्रमुख ने बयान जारी कर बताया था कि पार्टी के प्रमुख ने बुशरा मेनका नाम की महिला को शादी का प्रस्ताव दिया है और वह उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं। बुशरा मानिका ने भी लिखा, “अल्लाह के फजलो करम से हम एक नई जिंदगी शुरू कर रहे हैं। आपकी दुआओं की जरूरत है।” इमरान की दूसरी शादी टीवी एंकर रेहम खान से साल 2014 में हुई थी।

 

Share this
Translate »