Friday , December 13 2024
Breaking News

बीफ खाना है तो शौक से खाइए-उपराष्ट्रपति नायडू

Share this

नई दिल्ली. देश में आए दिन बीफ पर होने वाले विवाद के बीच उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अपने बयान से सबको चौंका दिया. वेंकैया ने अपने बयान में कहा कि अगर आपको बीफ खाना है तो खाइए, इसके लिए अलग से फेस्टिवल मनाने की क्या जरूरत है.

वेंकैया नायडू ने मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘आप बीफ खाना चाहते हैं, तो खाइए. लेकिन इसके फेस्टिवल का आयोजन क्यों? कुछ ऐसा ही मामला किस को लेकर भी है. अगर आप किस करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको फेस्टिवल की या किसी की आज्ञा की क्या जरूरत?  उपराष्ट्रपति ने कार्यक्रम के दौरान अफजल गुरु का ज़िक्र करते हुए कहा, आप अफजल गुरु को ही ले लीजिए. कुछ लोग उसका नाम जप रहे हैं. देश में यह क्या हो रहा है. वो कोई महात्मा नहीं है, उसने हमारी संसद को धमाके में उड़ाने की कोशिश की थी. गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू मुंबई के आरए पोद्दार कॉलेज ऑफ कॉमर्स ऐंड इकॉनमिक्स द्वारा आयोजित प्लैटिनम जुबली प्रोग्राम में शामिल होने पहुंचे थे.

इससे पहले भी बतौर मंत्री वेंकैया ने बीफ विवाद पर बयान दिया था और कहा था कि वह खुद भी मांसाहारी हैं और सबको अपनी पसंद का भोजन करने का हक है.

Share this
Translate »