Thursday , April 25 2024
Breaking News

अहमदाबाद: विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन 23 फरवरी को राष्ट्रपति करेंगे

Share this

अहमदाबाद. अहमदाबाद में बना दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा का उद्घाटन 23 फरवरी को किया जाएगा. इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृहमंत्री अमित शाह के मौजूद रहने की संभावना है. इसके अगले दिन यहां भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा.

स्टेडियम क्षमता 1.10 लाख दर्शक

मोटेरा स्टेडियम की दर्शक क्षमता 1 लाख 10 हजार है. वहीं, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (रूष्टत्र) की क्षमता एक लाख दर्शक है. ऐसे में मोटेरा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. हालांकि, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम का दर्जा प्राप्त करने के लिए स्टेडियम में इतने दर्शक मौजूद होने चाहिए. गुजरात क्रिकेट संघ के मुताबिक, इस स्टेडियम में 1.10 लाख सीट लगी हैं. इसके अलावा स्टेडियम में ओलिंपिक साइज का स्विमिंग पूल भी है. मैदान पर 11 पिच हैं, जो लाल और काली मिट्टी से बनी हुई हैं. 4 ड्रेसिंग रूम हैं. 63 एकड़ में पूरा स्टेडियम परिसर है. इसके अलावा बॉक्सिंग, बैडमिंटन, टेनिस के लिए अलग से कोर्ट बने हुए हैं. इतना ही नहीं, हॉकी और फुटबॉल फील्ड भी इसी परिसर में हैं.

Share this
Translate »