Monday , October 7 2024
Breaking News

ओवैसी का बड़ा बयान, मस्जिद हमारी थी, है और रहेगी

Share this

नई दिल्ली. अयोध्या भूमि विवाद को जहां सुलझाने की बात की जा रही है और माना जा रहा है कि दोनों धर्मों के लोगों को साथ आकर इस समस्या का हल ढूंढना चाहिए. वहीं इस बारे में मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का आज एक बड़ा बयान आया है.

इस बयान से लगता है कि इसका हल इतनी जल्दी नहीं होगा. यह बात हम इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मस्जिद हमारी थी, है, रहेगी और इंशाल्लाह सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यह एक बार फिर से उसी जगह पर बनेगी.

असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि उन्हें यकीन है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आस्था नहीं बल्कि सबूतों के आधार पर होगा. ओवैसी ने कहा कि जो लोग हमें डरा रहे हैं और आवाज बुलंद कर रहे हैं, वे हमें दावा छोड़ने को कह रहे हैं. लेकिन हम अपनी मस्जिद कभी नहीं छोड़ेंगे.

Share this
Translate »