लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी जहां एक एक कर सारे मजबूत सिपहसालार छोड के जाने वैसे ही अपने अस्तित्व के संकट से जूझ रही है वहीं हालात यह हो चले हैं कि वाराणसी में एक कार्यकर्ता सम्मेलन में नए जिलाध्यक्ष को लेकर आपस में 2 गुट में जमकर मारपीट हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों में ईंट, पत्थर और कुर्सियां भी चलने लगीं।
बताया जाता है कि बसपा के पहड़िया स्थित मंडल कार्यालय पर एक बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें बसपा के कोआर्डिनेटर रामकुमार कुरील भी मौजूद थे। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष दीपचंद के बजाय पार्टी के आलाकमान ने चंदौली के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण को वाराणसी जिले की कमान भी सौंपी गई तो ये बात पूर्व जिलाध्यक्ष दीपचंद के गुर्गों को इतनी बुरी लगी उन्होंने बैठक में हंगामा करना शुरु कर दिया।
वहीं विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दोनों गुटों को शांत कराया। बताया जा रहा है कि विवाद पार्टी में जिलाध्यक्ष की कुर्सी को लेकर जुड़ा हुआ है। हालांकि इस बारे में बसपा के पदाधिकारी बोलने से कतरा रहे हैं।
Disha News India Hindi News Portal