Wednesday , October 30 2024
Breaking News

अब RP इंफोसिस्टम पर 515.15 करोड़ के बैंक धोखाधड़ी का केस दर्ज

Share this

नई दिल्ली। PNB को नीरव मोदी द्वारा 11400 करोड़ रुपए का चूना लगाने के बाद बैंकों में हो रही धोखाधड़ी रोज नए मामले सामने आते ही जा रहे हैं। । इसी क्रम में आज सीबीआई ने आर.पी. इंफोसिस्टम और डायरेक्टरों के खिलाफ 515.15 करोड़ के बैंक धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। बताया जाता है कि इस कंपनी ने कैनरा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और पीएनबी के साथ धोखाधड़ी की है।

गौरतलब है कि नीरव मोदी और गीतांजलि जेम्स के मालिक मेहुल चोकसी से संबंधित पीएनबी घोटाला मामले में 1,300 करोड़ रुपए के घोटाले का खुलासा होने के बाद बैंक को लगी कुल चपत की रकम बढ़कर 12,600 करोड़ रुपए हो गई है। इसके अलावा जांच एजेंसी 3695 करोड़ रुपए के कर्ज के हेराफेरी के मामले में रोटोमैक कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी और उनके बेटे राहुल कोठारी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

 

Share this
Translate »