Sunday , April 27 2025
Breaking News

उपहार की जगह ग्राहकों पर मार, बढ़ा लोन की किस्तों का भार

Share this
  • आज यानि 1 मार्च से नई दरें लागू कर अपने ग्राहकों को बड़ा झटका
  • अब SBI और PNB के होम लोन से लेकर कार लोन तक महंगा

नई दिल्ली। देश के दो  बड़े बैंको ने आज यानि 1 मार्च से नई दरें लागू कर अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दि‍या है जिसके तहत अब SBI और PNB के होम लोन से लेकर कार लोन तक महंगा हो जाएगा।
गौरतलब है कि एसबीआई ने मार्जिन कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स (एम.सी.एल.आर.) में 0.25 फीसदी और पीएनबी ने इस दर में 0.15 फीसदी की बढ़ौतरी की है। जिसके हिसाब से जहां एसबीआई ने 3 साल की एम.सी.एल.आर. दरों को 8.10 फीसदी से बढ़ाकर 8.35 फीसदी किया है। इसी तरह दो साल की एम.सी.एल.आर. दरों को 8.05 फीसदी से बढ़ाकर 8.25 फीसदी कर दिया है। एक साल की एम.सी.एल.आर. दर 7.95 फीसदी से बढ़कर 8.15 फीसदी हो गई है।  अप्रैल 2016 के बाद पहले बार एसबीआई ने दरों में बढ़ौतरी की है।
वहीं पीएनबी ने 5 साल की एम.सी.एल.आर. दरों को 8.45 फीसदी से बढ़ाकर 8.60 फीसदी किया है। इसी तरह 3 साल की एम.सी.एल.आर. दरों को 8.30 फीसदी से बढ़ाकर 8.45 फीसदी कर दिया है। एक साल की एम.सी.एल.आर. दर 8.15 फीसदी से बढ़कर 8.30 फीसदी हो गई है।
जिन लोगों ने बेस रेट पर लोन लिया है उन पर इसका कोई असर नहीं होगा। यानी उनके लोन की ईएमआई पर कोई असर नहीं होगा। इसका कारण यह है कि एसबीआई और पीएनबी ने सिर्फ एमसीएलआर की दर को बढ़ाया है। बेस रेट में कोई बदलाव नहीं किया है।

 

Share this
Translate »