नई दिल्ली। मोदी सरकार और तेल कंपनियों ने आज देशवासियों को होली से ठीक एक दिन पहले रसोई गैस की कीमतों में कटौती कर उपहार दिया है। जिसके तहत सरकार ने बिना सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कटौती के साथ सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम भी घटा दिए हैं।
गौरतलब है कि आज से नई कीमतों के तहत जहां बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के घरेलू सिलेंडर की कीमतों में 47 रुपए प्रति सिलेंडर तक की कटौती की गई है। देश की राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर का दाम अब 47 रुपए घटकर 689 रुपए हो गया है, इसके अलावा कोलकाता में 45.50 रुपए घटकर 711.50 रुपए, मुंबई में 47 रुपए घटकर 661 रुपए और चेन्नई में 46.50 रुपए घटकर 699.50 रुपए हो गया है।
वहीं सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में भी 2.5 रुपए से ज्यादा की कटौती की गई है। दिल्ली में सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 493.09 रुपए होगी जबकि पहले इसके लिए 495.63 रुपए लगते थे। कोलकाता में दाम 2.53 रुपए घटकर 496.60 रुपए, मुंबई में 2.55 रुपए घटकर 490.80 रुपए और चेन्नई में 2.48 रुपए घटकर 481.21 रुपए हो गया है। 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में भी 80 रुपए तक की कटौती की गई है। दिल्ली में इसका दाम 78.50 रुपए घटकर 1230 रुपए, कोलकाता में 77 रुपए घटकर 1270.50 रुपए, मुंबई में 79 रुपए घटकर 1181 रुपए और चेन्नई में 80 रुपए घटकर 1307 रुपए प्रति सिलेंडर हो गया है।
Disha News India Hindi News Portal