Friday , March 29 2024
Breaking News

अफगानिस्तान पर पीएम मोदी ने सवर्दलीय बैठक बुलाए जाने का दिया निर्देश, विपक्ष को दी जाएगी जानकारी

Share this

नई दिल्ली. अफगानिस्तान के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने का निर्णय लिया है. केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ये जानकारी दी है. हालांकि अभी तारीख और समय की जानकारी नहीं दी गई है. जल्द ही इसकी घोषणा होगी.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट में लिखा, अफगानिस्तान के घटनाक्रम को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्रालय को राजनीतिक दलों के फ्लोर लीडर्स को जानकारी देने का निर्देश दिया है. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी आगे की जानकारी देंगे

दरअसल, विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा था कि भारत सरकार ने अफगानिस्तान में काफी निवेश कर रखा है. ऐसे में जब तालिबान का अफगानिस्तान पर कब्जा होने जा रहा है तो भारत सरकार की क्या रणनीति होने वाली है. इन्हीं सब सवालों का जवाब देने के लिए ही ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई जा रही है.

Share this
Translate »