नई दिल्ली. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने 13वें ब्रिक्स सम्मेलन में अफगानिस्तान के मुद्दे पर बातचीत की है. उन्होंने कहा है कि अफगानिस्तान को अपने पड़ोसी देशों के लिए खतरा नहीं बनना चाहिए. उन्होंने कहा, पड़ोसी देशों के लिए आतंकवाद, ड्रग्स तस्करी जैसा खतरा अफगानिस्तान को नहीं पैदा करना चाहिए.
पुतिन बोले, अमेरिकी सेना और उनके सहयोगी देशों की सेनाओं की वापसी के बाद अफगानिस्तान एक नई त्रासदी में घिर गया है. और अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि ये दुनिया और क्षेत्र की सुरक्षा को किस तरह से प्रभावित करेगा. हम सभी देशों ने इस मुद्दे पर विशेष रूप से ध्यान दिया है.
रूस की यह टिप्पणी इसलिए महत्वपूर्ण मानr जा रही है क्योंकि तालिबान को मॉस्को से शह मिलने की खबरें आती रही हैं. रूस के अलावा चीन की तरफ से तालिबान के लिए समर्थन वाला रवैया दिखाया गया है. पाकिस्तान तो खुलकर दुनिया के सामने आ चुका है. ऐसे में पुतिन की इस सख्त टिप्पणी के बड़े निहितार्थ हो सकते हैं.
Disha News India Hindi News Portal