नई दिल्ली. आयकर विभाग की वेबसाइट में आ रही परेशानियों की वजह से रिटर्न दाखिल करने का इंतजार कर रहे आयकरदाताओं के लिए अच्छी खबर है. आयकर विभाग ने रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा को 3 महीने के लिए बढ़ा दिया है.
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने असेसमेंट वर्ष 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न भरने की तारीख अब 31 दिसंबर कर दी है, पहले यह तारीख 30 सितंबर थी. वित्त मंत्रालय की एक रिलीज के मुताबिक करदाताओं के द्वारा आयकर रिटर्न भरने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए एसेसमेंट ईयर 2021-22 के लिये इनकम टैक्स रिटर्न भरने की तारीख बढ़ा दी है.
रिलीज के मुताबिक एसेसमेंट ईयर 2021-22 के लिये रिटर्न भरने की तारीख जो पहले 31 जुलाई से बढ़ाकर 30 सितंबर की गयी थी उसे एक बार फिर बढ़ाकर 31 दिसबंर 2021 किया जा रहा है. इसके साथ ही पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की ऑडिट रिपोर्ट के लिये अंतिम तारीख जो 30 सितंबर 2021 की उसे बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दिया गया है.
Disha News India Hindi News Portal