लखनऊ. आगामी 11 मार्च को होने वाले उपचुनावों को लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीति में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. अभी हाल ही में बसपा ने सपा को अपना समर्थन देने का एेलान किया है. वहीं उपचुनाव में समझौते की खबरों के बीच कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया है कि वह किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि कांग्रेस ने फूलपुर-गोरखपुर संसदीय सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार पहले ही घोषित कर दिए हैं. कांग्रेस अन्य पार्टियों के बीच बनी सहमति या गठबंधन से अकेले ही मुकाबला करेगी. उन्होंने कहा कि वह यूपी में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं. कांग्रेस गरीबों की आवाज उठा रही है और वह उत्तर प्रदेश और अन्य जगहों पर यह करती रहेगी. जब भी कांग्रेस कमजोर हुई है, गरीब की आवाज कमजोर हुई है.
Disha News India Hindi News Portal