Sunday , April 27 2025
Breaking News

PNB घोटालाः चंदा कोचर-शिखा शर्मा को SFIO का समन

Share this

नई दिल्ली. पंजाब नेशनल बैंक में हुए 11400 करोड़ रुपए के महाघोटाले में रोजाना नए-नए तथ्य सामने आ रहे हैं. जांच एजेंसियों ने भी इस मामले में कार्रवाई और तेज कर दी है. एस.एफ.आई.ओ. (गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय) की और से आज बड़ा कदम उठाया गया है. एस.एफ.आई.ओ. ने ICICI बैंक की सीईओ चंदा कोचर और एक्सिस बैंक की सीईओ शिखा शर्मा को समन भेजा है. यह समन पीएनबी घोटाले की राशि 11400 करोड़ रुपए से अलग मामले में भेजा गया है.

PNB के MD सुनील मेहता को भी समन –  आरोप है कि करीब 31 बैंकों ने मेहुल चोकसी के गीतांजलि ग्रुप को करीब 5280 करोड़ रुपए का लोन दिया था. इनमें ICICI बैंक के करीब 405 करोड़ रुपए और एक्सिस बैंक की भी एक बड़ी राशि शामिल है. दोनों को आज ही पूछताछ के लिए बुलाया है.एस.एफ.आई.ओ. की तरफ से कहा गया है कि दोनों बैंकों से इस मामले में जानकारी ली जाएगी. एस.एफ.आई.ओ. ने इन दोनों के अलावा पीएनबी के एमडी सुनील मेहता को भी समन भेजा है, उन्हें बुधवार को पेश होने के लिए कहा गया है.

Share this
Translate »