Saturday , January 18 2025
Breaking News

अल्मोड़ा में यात्री बस खाई में गिरने से 13 की मौत

Share this

रानीखेत(अल्मोड़ा)। आज यहां भीषण सड़क दुर्घटना में एक बस के खाई में गिरने से जहां 13 लोगों की मौत हो गई है वहीं इस हादसे में 12 अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए रामनगर चिकित्सालय लाया गया है।।

मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के दूरस्थ देघाट से रामनगर(नैनीताल) जा रही कुमाऊं मोटर ओनर्स यूनियन की यात्री बस टोटाम में गोलूधार के पास असंतुलित होकर खाई में गिर गई।

वहीं इस सिलसिले में तहसीलदार प्रताप राम टम्टा के अनुसार बस सुबह पांच बजे रामनगर (नैनीताल) के लिए रवाना हुई थी। हादसा सुबह करीब पौने नौ बजे हुआ। मृतक व घायल अल्मोड़ा व नैनीताल जिले के बताए जा रहे हैं। स्थानीय ग्रामीण रेस्क्यू कर क्षतिग्रस्त बस में फंसे घायलों को निकालने में जुटे हैं।

हादसे की जानकारी मिलते ही आपदा प्रबंधन के प्रशिक्षित स्वयंसेवक भी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत एवं बचाव का कार्य शुरू कर दिया है। सल्ट, भिकियासैंण, भतरौजखान से डॉक्टरों की टीम भी मौके की ओर रवाना कर दी गई है। उधर रामनगर से भी पुलिस एवं फायर की टीम तथा दो एम्बुलेंस मौके की ओर रवाना हो चुकी हैं ।

Share this
Translate »