Monday , October 7 2024
Breaking News

आधार कार्ड के बिना कुश्ती नहीं लड़ पाएंगे पहलवान

Share this

नई दिल्ली!  भारतीय कुश्ती महासंघ ने हर स्तर पर पहलवानों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है. अखिल भारतीय खेल परिषद के अध्यक्ष प्रो विजय कुमार मल्होत्रा ने कुश्ती महासंघ के इस फैसले की सराहना की है जिससे उम्र की धोखाधड़ी को रोकने में मदद मिलेगी. कुश्ती महासंघ ने सब -जूनियर, जूनियर और सीनियर स्तर पर कुश्ती प्रतियोगिताओं और राष्ट्रीय शिविर में हिस्सा लेने वाले पहलवानों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है ताकि खेलों में बढ़ती उम्र की धोखाधड़ी को रोका जा सके।

प्रो मल्होत्रा ने इस फैसले की सराहना करते हुए कहा कि सभी खिलाडिय़ों का उनके सम्बंधित राष्ट्रीय खेल महासंघों में पंजीकरण उनके आधार कार्ड के आधार पर अनिवार्य कर दिया जाए इससे खिलाडिय़ों का बिना उचित प्रक्रिया के दूसरे राज्यों में बार- बार पलायन रोकने में भी मदद मिलेगी. उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि भारतीय खेल प्राधिकरण साई के स्पोट्र्स हॉस्टल और अकादमियों में प्रवेश आधार कार्ड से जोड़ कर ही करे।

Share this
Translate »