Tuesday , April 23 2024
Breaking News

मातम के बीच पीएम मोदी के दौरे के लिए मोरबी के अस्पताल की मरम्मत, रंग रोगन किया नए बेड लगे

Share this

गांधीनगर. मोरबी में 30 अक्टूबर की शाम हुए पुल हादसे में अब तक 135 ही शव बरामद हुए हैं. मौतों का सरकारी आंकड़ा भी यही है. हादसे के तीसरे दिन मंगलवार को नेवी और एनडीआरएफ की टीमों ने एक बार फिर मच्छू में शवों की तलाश शुरू कर दी है.

गुजरात में बुधवार को एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज मोरबी में मृतकों के परिजनों और घायलों से मुलाकात करेंगे. उनके मोरबी दौरे से पहले रातों-रात सिविल अस्पताल का रंग-रोगन और मरम्मत की गई है. मरीजों के वार्ड में नए बेड और वाटर कूलर भी लगाए गए हैं. इसी अस्पताल में कल 100 शव लाए गए थे. विपक्षी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अस्पतालों की मरम्मत पर तंज किया है. कहा- भाजपा इवेंट मैनेजमेंट में जुटी है, ताकि प्रधानमंत्री का फोटोशूट हो सके.

Share this
Translate »