Tuesday , October 15 2024
Breaking News

जेवरों में ठगी पर लगाम के लिए हॉलमार्क होगा जरूरी

Share this

नई दिल्ली। अब आप सोना खरीदते समय आप ठगी का शिकार ने हों, इसके लिए सरकार कई योजनाएं बना रही है। खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने कहा, ”आभूषण खरीद में लोग ठगी के शिकार न हों इसके लिए जल्दी ही हालमार्किंग को अनिवार्य बनाया जाएगा।”
गौरतलब है कि पासवान ने कहा कि बाजार में 9 से 22 कैरेट तक सोने के आभूषण उपलब्ध हैं। सरकार चाहती है कि आभूषण की शुद्धता, उसके निर्माता का नाम और कुछ अन्य जानकारियां उस पर अंकित की जाएं जिससे लोग ठगी के शिकार नहीं हो सकें। हालमार्किंग को लेकर एक प्रस्ताव कानून मंत्रालय को भेजा गया था और वह वापस आ गया है। उन्होंने कहा कि अब ऐसी तकनीक का विकास कर लिया गया है जिससे 24 कैरेट के सोने से भी आभूषण बनाए जा सकते हैं।

 

Share this
Translate »